100
धन्यवाद का एक गीत। 
1 हे धरती, तुम यहोवा के लिये गाओ। 
2 आनन्दित रहो जब तुम यहोवा की सेवा करो। 
प्रसन्न गीतों के साथ यहोवा के सामने आओ। 
3 तुम जान लो कि वह यहोवा ही परमेश्वर है। 
उसने हमें रचा है और हम उसके भक्त हैं। 
हम उसकी भेड़ हैं। 
4 धन्यवाद के गीत संग लिये यहोवा के नगर में आओ, 
गुणगान के गीत संग लिये यहोवा के मन्दिर में आओ। 
उसका आदर करो और नाम धन्य करो। 
5 यहोवा उत्तम है। 
उसका प्रेम सदा सर्वदा है। 
हम उस पर सदा सर्वदा के लिये भरोसा कर सकते हैं! 
