93
1 यहोवा राजा है। 
वह सामर्थ्य और महिमा का वस्त्र पहने है। 
वह तैयार है, सो संसार स्थिर है। 
वह नहीं टलेगा। 
2 हे परमेश्वर, तेरा साम्राज्य अनादि काल से टिका हुआ है। 
तू सदा जीवित है। 
3 हे यहोवा, नदियों का गर्जन बहुत तीव्र है। 
पछाड़ खाती लहरों का शब्द घनघोर है। 
4 समुद्र की पछाड़ खाती लहरे गरजती हैं, और वे शक्तिशाली हैं। 
किन्तु ऊपर वाला यहोवा अधिक शक्तिशाली है। 
5 हे यहोवा, तेरा विधान सदा बना रहेगा। 
तेरा पवित्र मन्दिर चिरस्थायी होगा। 
